कझिया व डढ़वा नदी का नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत होगा विकास

भारत सरकार ने देवघर की डढ़वा, गोड्डा की कझिया नदी व सुंदर डैम को गंगा से जोड़ने के प्रोजेक्ट की मंजूरी फरवरी में ही दे दी है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा का पानी पाइप के जरिए आयेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:06 AM

देवघर.

भारत सरकार ने देवघर की डढ़वा, गोड्डा की कझिया नदी व सुंदर डैम को गंगा से जोड़ने के प्रोजेक्ट की मंजूरी फरवरी में ही दे दी है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत डढ़वा व कझिया नदी सहित सुंदर डैम में गंगा का पानी पाइप के जरिए आयेगा. इससे देवघर व गोड्डा के किसानों के खेतों को गंगा से पानी मिलेगा. साथ ही नदियों के किनारे रिवर फ्रंट डेवलप किया जायेगा. जल शक्ति मंत्रालय से मंजूरी दिये जाने के बाद डढ़वा नदी, कझिया नदी व सुंदर डैम का डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. डीपीआर बनने के बाद टेंडर कर योजना का काम चुनाव के बाद शुरू होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सदन में राष्ट्रीय नदी जल संरक्षण योजना के तहत इन नदियों को डेवलप करते हुए गंगा में प्रदूषित जल को जाने से रोकने की मांग उठायी थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांसद के प्रश्न के जवाब में कहा था कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत डढ़वा व कझिया नदी सहित सुंदर डैम को पूरी तरह विकसित किया जायेगा. इसके अलावा डढ़वा व कझिया नदी के किनारे की सड़कों को एनएच में शामिल कर डेवलेप करने की मंजूरी दिसंबर में मिल चुकी है.

क्या कहते हैं सांसद

जल शक्ति मंत्रालय से डढ़वा नदी सहित कझिया नदी व सुंदर डैम को गंगा से जोड़ने के प्रोजेक्ट की मंजूरी फरवरी में ही मिल चुकी है. इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों के खेतों को पानी मिलेगा. दोनों नदियों के किनारे रिवर फ्रंट डेवलप होगा. डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. यह प्रोजेक्ट बनने के बाद गोड्डा, दुमका, देवघरवासी रोजाना बाबा पर गंगा जल चढ़ायेंगे. मुझे भी देवघर व गोड्डा में ही रोज गंगा मैया का दर्शन का सौभाग्य मिलेगा.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

* डढ़वा व कझिया नदी में आयेगा गंगा का पानी

* फरवरी में केंद्र सरकार ने दी है स्वीकृति, डीपीआर बनाने का काम शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version