कचरे का नहीं हो रहा उठाव, यूजर चार्ज लेना हो बंद

निगम की सफाई एजेंसी के कर्मी माह खत्म होते ही यूजर चार्ज लेने आ जाते हैं. लेकिन हर दिन कचरे का उठाव नहीं करते हैं. इससे कचरा जमा हो गया है. यूजर चार्ज देने के बाद भी घर से कचरे का उठाव नहीं होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 3:12 AM

देवघर : एमएसडब्ल्यूएम सफाई कर्मियों के हड़ताल से घरों में कचरे का जमाव हो गया है. इसे फेंकने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. घरों-प्रतिष्ठानों में जमा कचरे से महामारी फैलने की आशंका सता रही है. लोगों का कहना है कि, हर माह यूजर टैक्स लेने के बाद भी कचरा के नियमित उठाव नहीं होता है. नगर आयुक्त को दिसंबर माह का यूजर चार्ज माफ कर देना चाहिए.

क्या कहते हैं लोग

निगम की सफाई एजेंसी के कर्मी माह खत्म होते ही यूजर चार्ज लेने आ जाते हैं. लेकिन हर दिन कचरे का उठाव नहीं करते हैं. इससे कचरा जमा हो गया है.

दीपू झा, बमबम बाबा कॉलोनी, वार्ड 22

घर में जमा कचरा समस्या बन गयी है. लगभग हर माह एजेंसी के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाते हैं. नगर आयुक्त को यूजर चार्ज माफ करना चाहिए.

शुभम कुमार, हरिहरबाड़ी, वार्ड 22

यूजर चार्ज देने के बाद भी घर से कचरे का उठाव नहीं होता है. हम लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यूजर चार्ज लेना बंद होना चाहिए.

विपुल कुमार सिंह, तिवारी चौक, वार्ड 18

घरों से नियमित कचरे का उठाव समझ कर यूजर टैक्स दे रहे हैं. बावजूद हर माह एक से दो सप्ताह तक कचरा उठाने नहीं आता है. कचरा जमा हो गया है.

रश्मि तिवारी, नीलकंठ विहार, वार्ड 18

कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. महामारी का डर सता रहा है. नगर आयुक्त को निगम के सफाई एजेंसी पर नियमित सफाई के लिए कड़ाई करनी चाहिए.

शालू देवी, चक्रवर्ती लेन, वार्ड 21

कचरे का उठाव नहीं होने से घर में बदबू मार रहा है. नगर निगम को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और एजेंसी पर सख्ती दिखानी चाहिए.

काजल कुमारी, वार्ड 19

निगम बनने के बाद सुविधा बढ़ने की उम्मीद थी. अब कचरा लोगों के लिए समस्या बन गयी है. टैक्स लेने के बाद भी कचरे का उठाव नहीं होता है.

कालीचरण, बिलासी, वार्ड 23

गली में सफाई कर्मी कभी-कभी आता है. निगम बनने के बाद लोगों पर टैक्सों की मार हो गयी है और सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.

रुद्र शंकर शर्मा, वार्ड 26

मंदिर के निकट होने से रात-दिन श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. गंदगी अधिक होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इन क्षेत्रों में सालोंभर दो शिफ्टों में सफाई करनी चाहिए.

मंजू देवी, भोला पंडा पथ, वार्ड 19

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद घर-घर कचरे का उठाव करने के लिए लगातार दो बार कर्मियों की संख्या बढ़ायी गयी है. जनता की सुविधा के लिए शिकायत के लिए नगर निगम की ओर से हेल्प नंबर भी जारी किया गया है. लोगों से शिकायत मिलने के बाद कचरे का उठाव भी हुआ है.

Also Read: देवघर : घर से ले गये थे साथी, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में की शिकायत

Next Article

Exit mobile version