Deoghar News : नंदन पहाड़ पर फैले कचरे की हुई सफाई
नगर निगम की ओर से पर्यटन स्थल नंदन पहाड़ में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. कर्मियों ने नंदन पहाड़ के चारों ओर फैले कचरे का उठाव किया,
संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से पर्यटन स्थल नंदन पहाड़ में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसमें सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में चार वार्ड जमादार व 30 सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया. कर्मियों ने नंदन पहाड़ के चारों ओर फैले कचरे का उठाव किया, जिसे पछियारी कोठिया में फेंका गया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि नववर्ष पर नंदन पहाड़ पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी. यहां पिकनिक मनाने के दौरान नंदन पहाड़ के चारों ओर पॉलीथिन, दोना-पत्तल, कागज आदि कचरा पसर गया था. निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चला कर दो ट्रैक्टर प्लास्टिक, डिस्पोजल ग्लास व अन्य कचरा का उठाव किया. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से शहर को क्लीन रखने के लिए हमेशा अभियान चलाया जाता है. उन्होंने शहर के लोगों से देवघर को स्वच्छ व सुंदर रखने में मदद देने की अपील की. उन्होंने कचरे को सड़क किनारे कूड़ेदान में डालने की सलाह दी.हाइलाइट्स – नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान – अभियान में लगाये गये थे चार वार्ड जमादार व 30 सफाई कर्मी -पहाड़ के चारों ओर पसरी थी पॉलीथिन व पत्तल-दोना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है