नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बिजली पासी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को रांगा मोड़ स्थित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने बिजनौर शहर बसाया था. वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन दलित समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:30 PM

देवघर. भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को रांगा मोड़ स्थित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने बिजनौर शहर बसाया था. वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन दलित समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे. दलित समाज को एक जुटकर महाराजा बिजली पासी ने एकता का अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया है, उनकी बहादुरी से विदेशी भयभीत रहते थे. दलित समाज को आगे बढ़ने के लिए महाराजा बिजली पासी के जीवन आदर्शों पर चलते की जरूरत है. किसान मोर्चा संताल परगना प्रमंडलीय प्रभारी तूफान महथा ने कहा कि महाराजा बिजली पासी एक वीर पुरुष थे, उन्होंने अपनी वीरता के बल पर एक के बाद एक कुल 12 किले का निर्माण करवाया. इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए. हम सभी समाज के लोग शपथ लें कि समाज के जो भी गरीब-निर्धन परिवार के लोग हैं, उनकी मदद करना है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, देवघर विधायक नारायण दास, संतोष पासवान, पंकज सिंह भदोरिया, अभयानंद झा, गुड्डू अग्रवाल, दीपक झा, अमृत मिश्रा, दिलीप सिंह, हीरालाल यादव, अभय चौधरी, नीतीश चौधरी, अर्जुन महथा पवन महथा, अनिल महथा, पैतर महथा, प्रकाश चौधरी, सुनील महथा, रंजीत महथा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version