14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमला व छिनतई का मामला पंद्रह दिन बाद दर्ज

राजबाड़ी रोड के पाथरोल थाना के गौनेया गांव का मामला

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड के पाथरोल थाना के गौनेया में विजय कुमार दास पर जानलेवा हमला कर 25 सौ छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर विजय ने देवीपुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव निवासी घनश्याम महतो पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला करने व छिनतई का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पिछले 27 नवंबर को राजबाड़ी रोड में मुरारी सैलून के सामने मोटरसाइकिल मरम्मत करा रहा था. इसी क्रम में घनश्याम महतो आया और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम सब का केसीसी ऋण माफ हो गया तो मेरा क्यों नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे बैंक प्रबंधक से संपर्क करने को कहा, इसपर मारपीट करने लगा. कमीज के पैकेट से 25 सौ रुपये निकाल लिया. अपना पैसा लेने के लिए पकड़ धकड़ किया तो घनश्याम महतो ने वहां रखे लोहे के पाइप से सिर पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे उठाकर नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल कुंडा देवघर में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान एमआरआइ आदि किया गया. इलाज में विलंब होने के कारण देर से थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें