अपार आईडी को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
शिक्षकों को अपार आईडी बनाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुंडा में सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को अपार आईडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षण के रूप में बीएमआईएस को-ऑर्डिनेटर अभय कुमार के द्वारा उपस्थित शिक्षकों को अपार आईडी बनाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया. अपार आईडी से बच्चों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. अपार आईडी जरनेट करने का तरीका भी बताया गया. कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की निगरानी के लिए ””वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी”” पहल के तहत अपार आईडी की शुरुआत की गयी है. शिक्षा विभाग अपार आईडी के माध्यम से छात्रों के परिणाम, शैक्षणिक रिकॉर्ड और उपलब्धियों को डिजिटल रूप से बनाए रखने की योजना बना रहा है. इसलिए सभी छात्रों को अपार आईडी से अवश्य जोड़ें. मौके पर बीआरपी पंकज चौवे, मनोज पंडित, मो.मिनाजुद्दीन, मनोज कुमार शर्मा, सीआरपी कृष्ण देव प्रसाद, कमलनाथ खवाड़े, मो. निजामुद्दीन समेत विभिन्न विद्यालय के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है