स्काउड्स एंड गाइड्स के कैडेट्स को पाठयक्रम से संबंधित विषयों पर दिया गया प्रशिक्षण

मधुपुर के रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भारत एंड स्काउट्स गाइड्स के कैडेट्स के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. वहीं कब, स्काउट्स व रॉवर लीडर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:27 PM

मधुपुर . शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चल रहे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में कब, स्काउट्स व रॉवर लीडर्स का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत छठे दिन गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ की गयी. शिविर में संबंधित पाठयकर्मों से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे दिन जारी रहा, जिसमें नेता खेल, सूर्य नमस्कार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नृत्य पर विशेष प्रशिक्षण के साथ कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को हाइक पर भी ले जाया गया. वहीं शाम को संबंधित कोर्स में कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विदित हो कि नौ जून से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में नौ जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आसनसोल, सेंट्रल, सीएलडब्ल्यू , हावड़ा, जमालपुर, काचरापाड़ा, लिलुआ, मालदा, सियालदह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें बेसिक कब मास्टर के लिए 37 प्रतिभागी, बेसिक स्काउट मास्टर के लिए 27 प्रतिभागी, बेसिक रॉवर स्काउट लीडर के लिए 12 प्रतिभागी और एडवांस्ड स्काउट मास्टर्स के लिए 16 प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ शिविर में शामिल हुए. मौके पर एएलटी सुभाशीष सरकार, एसटीसी जय प्रकाश शर्मा, एएलटी स्काउट मास्टर्स सौभिक मजूमदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version