चुनाव में वोटिंग के दौरान सहयोग करेंगे वॉलंटियर्स, अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण
मधुपुर के करौं स्थित विभिन्न स्कूलों में अधिकारियों ने वॉलटियर्स को प्रशिक्षण दिया. वॉलंटियर्स की जिम्मेवारी होगी कि वोटिंग के दौरान कतार में खड़े लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखें.
करौं . प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में वॉलंटियर को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीडीओ हरि उरांव ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर सही ढंग से चुनाव कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया. गुरुवार को करौं स्थित रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा व बंसकुपी विद्यालय में बीडीओ व अधिकारियों की टीम ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में उपस्थित वॉलंटियर को बताया कि बिना किसी भेदभाव, निष्पक्ष रूप से चुनाव के दिन अपना कार्य का निर्वहन करेंगे. सबसे पहले लोगों को कतार में सही ढंग से लगाये ताकि वोटिंग करने में परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर आये दिव्यांग मतदाताओं को सबसे पहले मतदान करने का कार्य करें. कहा कि चुनाव देश का महान पर्व है. इसलिए चुनाव को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्य में दायित्व का पालन करें. मौके पर अंचल अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार यादव, संकुल साधन सेवी आनंद प्रकाश सिंह, राकेश राय, सुदीप चक्रवर्ती, उदय कुमार राय, दयानंद प्रसाद सिंह, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है