अखिल विश्व गायत्री परिवार की गोष्ठी पांच को

मधुपुर. शहर के गांधी चौक स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर के साधना कक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के आह्वान पर पांच जनवरी को गायत्री परिवार की गोष्ठी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:03 PM

मधुपुर. शहर के गांधी चौक स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर के साधना कक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के आह्वान पर पांच जनवरी को गायत्री परिवार की गोष्ठी होगी. यह जानकारी गायत्री परिवार के जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने दी. उन्होंने बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अखंड ज्योति प्राकट्य व माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी मिशन 1926- 2026 की स्वर्णिम सफलता के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आ रही ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं ज्ञान ज्योति की दिव्य प्राण चेतना को जन-जन तक पहुंचाना है. बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में जन जागरण योजना तैयार करनी है, जो एक राष्ट्रव्यापी अभियान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version