तूफानी सिंह बने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष
देवीपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में आमसभा आयोजित
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को आमसभा का आयोजन कर प्रबंध समिति अध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में पर्यवेक्षक रघुवीर यादव एवं जमील अंसारी की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तूफानी सिंह को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुना गया. वहीं, सुनीता देवी को भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गयी. मौके पर विद्यालय सचिव गोपाल सिंह, वार्ड सदस्य श्रवण कोल, सहित घनश्याम महतो, सिकंदर तूरी, विनोद कोल आदि मौजूद थे. ———————– देवीपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में आमसभा आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है