19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मेलव एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे बढ़ाये गये

पूर्वी रेलवे की ओर से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी थ्री टियर/स्लीपर श्रेणी के डिब्बों की जगह अधिक सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों का प्रावधान किया है.

संवाददाता, देवघर.

रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए, पूर्वी रेलवे की ओर से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी थ्री टियर/स्लीपर श्रेणी के डिब्बों की जगह अधिक सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों का प्रावधान किया है. अधिक सामान्य द्वितीय श्रेणी की सुविधा प्रदान करने के इस प्रयास में, लंबी दूरी की ट्रेनों में दो (2) अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़े जायेंगे. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे की ओर से दिया गया है.

इन ट्रेनों में जोड़ी गयी बोगी

– 12315/12316 कोलकाता-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अक्तूबर से कोलकाता से रवाना होगी और 28 अक्तूबर से उदयपुर से रवाना होगी.

– 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 28 अक्तूबर से कोलकाता से रवाना होगी. और 25 अक्तूबर से अमृतसर से चलेगी.

– 13425/13426 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 26 अक्तूबर से मालदा टाउन से चलेगी और 28 अक्तूबर से सूरत से चलेगी.

– 22306/22305 जसीडीह-एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से जसीडीह से चलेगी और 27 अक्तूबर से एसएमवीबी बेंगलुरु से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें