आचार संहिता का पालन करें सुनिश्चित : पर्यवेक्षक
सामान्य पर्यवेक्षक ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक लतकर श्रीकेश बालाजीराव ने सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बूथों के सत्यापन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को सौंपे गये दायित्वों का सख्ती से पालन करने को कहा गया. बताया कि निरीक्षण कर बूथों में पानी, बिजली, रैंप, शौचालय का अपने स्तर से अवलोकन करते हुए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकाधिक प्रोत्साहित करना है. इसके अलावा संचार व्यवस्था, मतदान दल और सेक्टर अधिकारी के लिए नजरी नक्सा, रूट चार्ट, पीएस पर बल की तैनाती, पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए वाहन व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र के लिए नोडल अधिकारी की कार्य योजना, इटीपीबीएस, ब्रेल इपीआइसी की व्यवस्था, मतदान दल की नियुक्ति, वीडियोग्राफर के साथ घर से मतदान के लिए रूट चार्ट और सुरक्षा योजना, उम्मीदवार-प्रतिनिधि को सूचना पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही मतदान दिवस की तैयारी, निगरानी की योजना, जिसमें मतदान दलों और स्वयंसेवकों के लिए भोजन की व्यवस्था शामिल है. सेक्टर अधिकारी-सेक्टर पुलिस अधिकारियों का बूथों का दौरा समेत रैंप, अस्थायी शेड, पेयजल, शौचालय, बिजली और प्रकाश आदि और मतदान केंद्रों पर इएमटी व मतदान केंद्रों पर अस्थायी छाया का सत्यापन, नये निर्वाचक का पंजीकरण (प्राप्त प्रपत्र-6 की स्थिति और उसका निपटान) और मतदाता सूची व सामान्य त्रुटि के सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को लेकर चुनाव के पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास समेत मधुपुर, देवीपुर, देवघर, सारठ, पाथरोल, बुढ़ैई, मारगोमुंडा व करौं के थाना प्रभारी के अलावा सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————————————————————————————— सामान्य पर्यवेक्षक ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है