13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे से दूर रहें, नियमित स्वास्थ्य जांच करायें : डीडीसी

विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल की ओर से पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हार्ट अटैक आने पर उक्त व्यक्ति को बचाने के लिए सीपीआर देने के बारे में बताया गया.

संवाददाता, देवघर : विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल की ओर से पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी नवीन कुमार, सीएस डॉ रंजन सिन्हा तथा डीएलओ डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में हार्ट अटैक आने पर उक्त व्यक्ति को बचाने के लिए सीपीआर देने के बारे में बताया गया. वहीं शिविर में 55 लोगों की इसीजी, बीपी, सुगर, वजन व लंबाई की जांच की गयी. इसके बाद सभी को चिकित्सकों ने हार्ट की सुरक्षा को लेकर परामर्श भी दिये. डीडीसी ने कहा कि हृदय में समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, इसलिए कम उम्र से ही सभी लोगों को इससे बचाव के उपाय करते रहना चाहिए. सभी लोगों को जोखिम के कारणों के बारे में जानना और खतरे को कम करने के लिए चिकित्सकों से नियमित जांच कराते रहना चाहिए. साथ ही अपनी जीवन शैली, पोषक, आहार व योग के माध्यम से हृदय को स्वस्थ रखे, इसके अलावा धूम्रपान सहित अन्य हानिकारक तत्वों का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि हार्ट अटैक आने पर मरीज को तत्काल सीपीआर दी जाये, तो उसकी जान बच सकती है. सीपीआर को लेकर आम नागरिकों को भी जागरूक होना चाहिए. यह सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि आम लोग भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खराब लाइफस्टाइल, काम का अधिक दबाव, मानसिक तनाव, सोशल मीडिया और जंक फूड की अधिक मात्रा लोगों को हार्ट अटैक की बीमारी की तरफ खींच रहे है. हार्ट अटैक से बचना है तो अच्छी नींद, संतुलित आहार, परिवार के साथ समय, योग, ध्यान, जीवन चर्चा, शारीरिक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना होगा. डीएलओ ने कहा कि यदि सांस लेने में दिक्कत, नींद की समस्या, थकान, खांसी, धड़कन तेज होना, भूख नहीं लगना, बार-बार पेशाब आना ह्रदय रोग के लक्षण हैं. यदि ऐसे हो तो चिकित्सीय जांच जरूर करायें. वहीं आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत चौरसिया, महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर स्वस्थ्य हृदय के बारे में लोगों को बताया. स्वास्थ्य शिविर में एलटी अनिल कुमार गुप्ता, बुद्धिनाथ झा, एएनएम डोली कुमारी, अनीता कुमारी, राजीव कुमार यादव, अंजू कुमारी ने 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच की व विशेषज्ञ चिकित्सों ने सभी को परामर्श दिये. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, डॉ विकाश कुमार, जय प्रकाश सिंह, सुलोचना कुमारी, कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, अभिषेक कुमार लाल, विजय सिंह समेत अन्य थे.————————– विश्व हृदय दिवस : आइएमए हॉल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर में 55 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें