आरक्षण नहीं मिलने पर आगे भी विराेध जारी रखने का निर्णय
खिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा की समीक्षा बैठक सोमवार को त्रिकूट पहाड़ के सभागार भवन में तेजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन मोर्चा के महामंत्री रामप्रवेश राय ने किया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर.
अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा की समीक्षा बैठक सोमवार को त्रिकूट पहाड़ के सभागार भवन में तेजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन मोर्चा के महामंत्री रामप्रवेश राय ने किया. मोर्चा द्वारा लोकसभा चुनाव में घटवार/घटवाल जाति को आरक्षण नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया गया था. मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि समाज के लोगों में संतोषजनक भाव रहा. जब तक घटवार/घटवाल जाति को आरक्षण नहीं मिल जाता भविष्य में भी विरोध जारी रहेगा. बैठक में मुख्य रूप से संगठन ने निर्णय लिया कि घटवार/घटवाल जाति अनुसूचित जनजाति सूची में पुनः शामिल कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन प्रखंड स्तर पर भी किया जायेगा. मोर्चा का शिष्टमंडल बहुत जल्द केंद्र व राज्य सरकार से अपनी मांग करेगी. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष गिरिजानंद राय, कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, राजेश सिंह, केंद्रीय सलाहकार राजेंद्र राय, पीतांबर सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रकिशोर सिंह, गणेश राय, सुरेश सिंह, द्वारिका राय, हरि प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, त्रिलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह, संजय सिंह, उत्तम राय, ललित राय, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है