18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से गिरिडीह के युवक की मौत

बुढैई थाना क्षेत्र के दारवे गांव में तालाब में डुबने से गिरिडीह निवासी 45 वर्षीय पूरन भोक्ता की मौत हो गयी.

मधुपुर. बुढैई थाना क्षेत्र के दारवे गांव में गुरुवार को तालाब में डुबने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के गांडे थाना क्षेत्र के रसका बादार गांव निवासी पूरन भोक्ता के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति बुधवार को यह कहकर गया कि वह तालाब में नहाने जा रहा है. देर शाम तक नहीं पहुंचने पर वह परेशान हो गयी. बच्चों के साथ पति को ढूंढने लगी. दूसरे दिन गांव के पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब में पति के तैरते शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से शव तालाब से निकाला गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे लोग सपरिवार दो सप्ताह पूर्व दारवे गांव आये थे. वे लोग गांव में घूम घुमकर मांग कर जीवकोपार्जन करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि युवक काे मिर्गी की बीमारी थी. नहाने के क्रम में संभवत: उसे दौरा पड़ा और वह डूब गया. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें