महेंद्र मुनि की छात्राओं ने महिषासुर वध नाटिका का किया मंचन

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने महिषासुर वध का नाट्य मंचन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:57 PM

मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर विद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां दुर्गा के द्वारा महिषासुर वध का नाट्य मंचन रहा. छात्र- छात्राओं ने मां दुर्गा की भव्य आरती की. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने की. कार्यक्रम में छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन कराये. इसके बाद एक नाटिका की प्रस्तुत दी गयी, जिसमें मां के आगमन और लोगों के द्वारा मां के स्वागत का दृश्य दिखाया गया. छात्रों ने एक आकर्षक एकांकी की प्रस्तुति दी, जिसमें महिषासुर वध से जुड़े प्रसंग का मंचन किया गया. इस दौरान सामूहिक गीतों व मां की विदाई के गीत भी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बच्चों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का संयोजन श्रुति सिन्हा व इंदुबाला और संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा ने किया. अंत में दुर्गा सप्तशती के 11 श्लोकों के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version