प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजित
लंबी कूद प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा
मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगी मंगलवार को पांच सौ से अधिक शिशु वर्ग के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी. सौ, दो सौ व चार सौ मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, सौ मीटर रिले आदि खेल कराया गया. अधिकतर खेलों से प्रथम चरण की शुरुआत सुबह हुई और अंतिम चरण में परिणाम की घोषणा की गयी. छात्र के सौ मीटर दौड़ में बिरसानगर को प्रथम, गिरिडीह द्वितीय व मधुपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में लोहरदगा, चाईबासा, मधुपुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. दूसरे खेलों के परिणामों में भी अन्य विद्यालयों के साथ स्थानीय विद्यालय की भी संतोषजनक स्थिति रही. शेष बचे खेलों का परिणाम बुधवार को घोषित किया जायेगा. खेलों के पश्चात शाम को रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रमों में समूह गीत व नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किया गया. मौके पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति एवं विद्या विकास समिति के सभी गणमान्य अधिकारी मौजूद थे. ————————————————– स्पोर्ट्स इवेंट: रिले दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है