महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है सरकार: विधायक

आइटीआइ कॉलेज खागा में किशोरियों में जागरुकता के लिए कार्यशाला आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:00 PM

चितरा. प्रखंड के खागा स्थित आइटीआइ कॉलेज में ट्राई संस्था व एजेस लाइफ इंश्योरेंस के तत्वावधान में किशोरियों के सशक्तीकरण, पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के विषय पर ट्राई मेगा स्किल सेंटर (आइटीआइ कॉलेज) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह शामिल हुए. वहीं, दूसरी ओर कार्यशाला के दौरान 50 किशोरियों के बीच हेल्थ किट भी विधायक के हाथों वितरण किया गया. इसके माध्यम से किशोरियों के बीच पोषण, स्वच्छता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूक किया गया. इसके पूर्व आइटीआइ कॉलेज के सचिव उत्पल दत्त, परियोजना निदेशक गीता सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि विधायक का स्वागत पौधा एवं शॉल ओढ़ाकर किया. वहीं, विधायक व कॉलेज के सचिव द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि किशोरियों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है. ऐसे कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किशोरियों को जागरूक किया जा सके. समाज के निर्माण में किशोरियों को सशक्त बनाना जरूरी है. साथ ही सरकार भी किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार कार्य कर रही है. साथ ही ट्राई के सचिव उत्पल दत्त ने कहा कि इस कार्यक्रम से किशोरियों को न केवल स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी कारगर साबित होगी. कहा कि किशोरियों के लिए यह कार्यशाला उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा.मौके पर जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. मौके पर ट्राई के परियोजना समन्यवक सुमित कुमार यादव, डॉ प्रशांत कुमार, धीरज कुमार, ओम प्रकाश, पांडव कुमार, राकेश मिश्रा आदि मौजूद थे. —————– आइटीआइ कॉलेज खागा में किशोरियों में जागरुकता के लिए कार्यशाला आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version