किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन व भाषण के माध्यम से दिया अपना संदेश

मधुपुर के विभिन्न गांवों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन गया. इस दौरान किशोरियों ने इस मसले पर बेबाकी से अपनी राय दी और जानकारी साझा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:52 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर मंगलवार को चेतना विकास के तत्वावधान में किसलय परियोजना के तहत किशोरियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में किशोरियों ने अपनी बातों को बेबाकी से रखा और माहवारी स्वच्छता दिवस के बारे में कई तरह की जानकारी भी साझा की. माहवारी के समय हमें किस प्रकार की स्वच्छता पर ध्यान देनी चाहिए, इस समय हमें क्या नहीं करना चाहिए, साथ ही माहवारी के समय किस तरह का भोजन करना चाहिए इन सभी बातों पर किशोरियों ने विस्तार से जानकारी साझा की. इस दौरान महावारी को लेकर जो प्रचलित प्रथाएं है. उनके खिलाफ भी इन्होंने अपनी आवाज बुलंद की. कहा कि अब जमाना बदल गया है हमें पुरानी बातों को त्याग कर नयी सोच के अनुसार आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. तभी अपने आप में और अपने समाज में परिवर्तन ला सकते है. इस अवसर पर किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन व भाषण के माध्यम से अपना संदेश दिया. कार्यक्रम खुले मंच में किया गया, जिसमें किशोरियों के साथ- साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version