Deoghar news : कलश पर रंग भर बच्चियों ने दिखायी कलाकारी, आकर्षक तरीके से की सजावट

बीएड कॉलेज परिसर में चल रहे 22वें पुस्तक मेला के पांचवें दिन प्रभात खबर के इवेंट में कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:01 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर. बीएड कॉलेज मैदान में चल रहे 22वें पुस्तक मेला के पांचवें दिन प्रभात खबर के इवेंट में कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ओपेन टू ऑल इवेंट में तकरीबन 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया और कलश को आकर्षक तरीके से सजाया. बच्चियों ने विभिन्न रंगों के जरिये कलश के उपर पेटिंग की और उसे आकर्षक साज-सज्जा के साथ पेश किया. प्रतियोगिता के निर्णायक जाने माने कलाकार सुनील अग्रवाल ने बेहतरीन तीन का चयन किया. प्रतियोगिता मं प्रथम संगीता कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी और तीसरा स्थान पूनम को मिला. वहीं एक सांत्वना पुरस्कार नन्हे बच्चे उत्कर्ष को दिया गया. निर्णायक श्री अग्रवाल, पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा, उद्घोषक प्रभाकर कापरी ने तीनों विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर सभी प्रतिभागियों को निर्णायक ने बेहतरीन कलाकृति बनाने के टिप्स दिये और भविष्य में और बेहतर करने की बात कही.

इन प्रतिभागियों ने लिया भाग

उपरोक्त विजेताओं के अलावा दीपेंद्र राय, श्रुति बरनवाल, अंश कुमार, तनिष्का कुमारी, सुभम कुमार, श्रेया कुमारी, संगीता मिश्रा, रितिका कुमारी, खुशी झा, अतुल्य कृष्ण, प्रियंका कुमारी, क्षितिज आनंद, प्रतिज्ञा कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, मेहनूर बेगम, शिवानी कुमारी, रिया कुमारी, रिंपा, सृष्टि, अनुष्का, अंजलि, अनन्या, मनीषा, पुष्पा, कौशल, अमिषा, ईशा केशरी, भारती सिंह, अराध्या, रूपा सहित अन्य.

प्रभात इवेंट में 1 से 3.30 बजे तक आज रंगोली प्रतियोगिता

देवघर. पुस्तक मेला में गुरुवार को प्रभात खबर के इवेंट में दोपहर एक से 3.30 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह भी ओपेन टू ऑल है. इसमें सभी प्रतिभागियों को रंगोली बनाने की सामग्री साथ लाना अनिवार्य होगा. समय से आधे घंटे पहले पुस्तक मेला में पहुंचें और ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करायें और प्रतियोगिता में भाग लें.

किस दिन कौन सी प्रतियोगिता

तारीख दिन प्रतियोगिता16.01.25 : गुरुवार- रंगोली

17.01.25 : शुक्रवार-फ्री स्टाइल डांस (गीत वल्गर नहीं हो)

18.01.25 : शनिवार- क्विज19.01.25 : रविवार : वाद-विवाद20.01.25 : सोमवार-जेनरल क्विज21.01.25 : मंगलवार- अंताक्षरी

॰पुस्तक मेला के पांचवें दिन प्रभात खबर के इवेंट में कलश सज्जा प्रतियोगिता ॰प्रथम संगीता, द्वितीय रिया और पूनम को मिला तीसरा पुरस्कार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version