मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग षष्ठी से बारहवीं तक की छात्राओं ने रंग- गुलाल से रंगोलिया को जीवंत बना दिया. नारी सशक्तिकरण सामाजिक कुरीतियां, नारी अधिकार, प्राकृतिक सौंदर्य, नदी, झरना , उगता सूर्य, सूर्यास्त, वन्य पशु, पेड़ पौधे और पर्यावरण संरक्षण विषयक रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा. विद्यालय की कला- संस्कृति निर्देशिका दृष्टि गर्ग की देखरेख में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार कलबेलिया ने कहा कि रंगोली प्राचीन भारतवर्ष की अभिनव कला है. रंगोली के माध्यम से हम अपनी आस्था जताते हुए सामाजिक संदेश का प्रसार करते है. प्रकृति को निकट से देखने का अवसर देते है. विद्यालय में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर किया जाता है. रंगोली प्रतियोगिता के विजेता और विजेता टीम के प्रतिभागियों को विद्यालय ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल ने पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया. वहीं इस दौरान प्रतियोगिताओं से बच्चों के होने वाले विकास के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है