19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में कांवरियों की सुरक्षा और सेवा को दें प्राथमिकता: रेल एसपी

रेल एसपी ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी बतायी और कहा कि, स्टेशनों पर पहुंचने वाले कांवरियों व यात्रियों की सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देकर सभी काम करें.

धनबाद रेल एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ, बतायी ड्यूटी

प्रतिनिधि, जसीडीह

श्रावणी मेले में स्टेशनों में व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार को रेल एसपी धनबाद मनोज स्वर्गियारी जसीडीह स्टेशन पहुंचे. उन्होंने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया कि मेले के दौरान जीआरपी व आरपीएफ दोनों संयुक्त रूप से आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में तैनात रहेंगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी बतायी और कहा कि, स्टेशनों पर पहुंचने वाले कांवरियों व यात्रियों की सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देकर सभी काम करें. प्लेटफाॅर्म सहित स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर कर्तव्य व सेवा भाव से अपनी ड्यूटी निभायें. ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग नही करेंगे. कांवरियों को ट्रेनों पर चढ़ने व उतरने में मदद करें. एसपी ने कहा कि मेले के दौरान स्टेशन परिसर में कांवरिये व सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व जवान ड्यूटी करेंगे. अपराधियों व चोरों पर विशेष नजर बनाये रखेंगे. पूरे स्टेशन परिसर पर 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. कांवरियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर पर पुलिस हेल्प डेस्क व सहायता केंद्र बनाया गया है. इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, रेल डीएसआरपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर तारिक अनवर, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, एसआइ भावेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.

स्टेशन पर बनाये गये 42 पोस्ट

जीआरपी की ओर से जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म सहित अन्य स्थानों पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए कुल 42 पोस्ट बनाये गये हैं. इसके साथ ही बैद्यनाथ धाम, देवघर आदि स्टेशनों पर पोस्ट हैं. मेले में जसीडीह स्टेशन पर दो डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर, 145 एसआइ व एएसआई, 86 महिला बल व 600 जवानों को लगाया गया है. इसके अलावे एक स्वान दस्ता भी रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें