फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को अस्पातल उपाधीक्षक मो शाहिद की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलने वाले कार्यक्रम सर्वजन दवा सेवन के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:23 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को अस्पातल उपाधीक्षक मो शाहिद की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलने वाले कार्यक्रम सर्वजन दवा सेवन के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में परिवार पंजी को भरनें, दीवार लेखन, फिंगर मार्किंग, प्रतिवेदन, प्रचार-प्रसार, दवाई की खुराक तथा खिलाने के तरीके को विस्तारपूर्वक बताया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन 10 फरवरी को आंगनबाड़ी सहित सभी बूथ पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जायेगा. साथ ही छुटे हुए व्यक्तियों कार्यकर्ता 11 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर दवा खिलायेंगे. वहीं, उपाधीक्षक ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा किसी भी व्यक्तियों को खाली पेट नहीं खिलना है. गर्भवती महिला तथा अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाना है. सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों को आवश्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवा खाना चाहिए ताकि फाइलेरिया होने से बचा जा सके. जिला वीबीडी कंसल्टेंट डॉ गणेश कुमार यादव नें सभी पर्यवेक्षक को प्रतिवेदन बनाने, प्रतिकूल प्रभाव, दवाई सेवन के परिणाम स्वरूप सेवन करने वाले को होने वाले लाभ, दवाई की खुराक, पर्यवेक्षण कार्य संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया. मौके पर डॉ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, एमटीएस तपन कुमार, विजय प्रसाद पांडेय,अमरेंद्र कुमार झा, एमपीडब्लू अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम, बीटीटी, सहिया साथी सहिया कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version