Deoghar news : कोलियरी महाप्रबंधक ने जमीन के रैयतों के साथ की चर्चा, नौकरी की प्रक्रिया बढ़ाने का दिया निर्देश
चितरा कोलियरी के जीएम ओपी चौबे ने तुलसीडाबर के रैयतों के साथ बैठक की, उन्होंने अधिकारियों को नौकरी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करने को कहा.
प्रतिनिधि, चितरा. चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे ने कोलियरी के विस्थापित गांव तुलसीडाबर के रैयतों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की, जिसमें कोलियरी जमीन विभाग के अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि ने भाग लिया. बैठक के दौरान उन्होंने कोलियरी संबंधित अधिकारियों को नौकरी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही कोलियरी विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए ली जा रही जमीन, रैयतों को नौकरी, मुआवजा आदि के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज कोलियरी कार्यालय में जमा करने की बात कही. इस मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि कोलियरी विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. इसके लिए रैयतों को आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा गया है, साथ ही उन्होंने कोलियरी के विस्तारीकरण हेतु प्रबंधन को सहयोग करने की बात कही. कहा कि रैयतों को जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा का लाभ देने हेतु कोलियरी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है. बताया जाता है कि विस्थापितों के द्वारा नौकरी की मांग को लेकर ओबी फेंके जाने का विरोध किया जाता था. मिली जानकारी के अनुसार रैयत दिनेश हेंब्रम, आलोक मरांडी, जिशु टुडू, कादोली मंझियान, अविनाश हेम्ब्रम के नौकरी हेतु तेजी लाने का निर्देश दिया है.मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, अलावा कोलियरी के पर्यावरण अधिकारी इंद्रनील मुखर्जी, अमीन आनंद सुब्रतो राणा, सर्वेयर ज्ञानेंद्र कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, विपिन कुमार, वीरेन कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है