कोलियरी का विस्तार और कोयला उत्पादन में तेजी लाने को लेकर जीएम ने की मंत्रणा

चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में जेसीसी मीटिंग आयोजित की गयी. जीएम ने कोलियरी का विस्तार करने और उत्पादन बढ़ाने पर अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:32 PM

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोलियरी के विस्तार व कोयला उत्पादन में तेजी लाने को लेकर जेसीसी मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमे मुख्य रूप से कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे समेत अन्य कोलियरी के विभागाध्यक्ष व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. महाप्रबंधक चौबे ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन के लिए कोलियरी का विस्तार करना काफी जरूरी है. कहा कि जमीन के अभाव में विस्तारीकरण प्रभावित हो रहा है. इसलिए आप सभी यूनियन प्रतिनिधि जमीन उपलब्ध कराने में कोलियरी प्रबंधन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बेहतर मेडिकल सुविधा चितरा कोलियरी में उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पहल की जा रही है. इस दौरन केंटीन चलाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बताया कि अमृत सरोवर योजना संचालित की जायेगी. वहीं कोलियरी प्रभावित एरिया में पेयजल की समस्या दूर करने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसके पधान, क्षेत्रीय अभियंता ललित कुमार यादव, क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार, किशोर कुमार मंडल, शम्स रहमान, अमर कांत सिंह, अनुपम दत्ता, वरिष्ठ सहायक अनवर हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर यूनियन प्रतिनिधि पशुपति कोल, कृष्णा प्रसाद सिंह, योगेश राय, मनोज कुमार तिवारी, राजेश राय, सुबोध कुमार महतो, अरुण महतो, बलदेव महतो, जियाराम कोल, वरुण सिंह, फौजदार यादव, गुरुदेव भंडारी समेत अन्य ने सहयोग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version