मधुपुर. थाना क्षेत्र के एसआर डालमिया रोड में बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से लाखों मूल्य के सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. घटना के संबंध में सीताराम डालमिया रोड निवासी प्राण गोपाल मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सरस्वती पूजा के दिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उनकी बहू खुशबू मिश्रा अपने सास और बच्चों के साथ पूजा करके घर लौट रही थी. घर पहुंचने से पहले एसआर डालमिया रोड के लकड़ी मिल के निकट बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाश तेजी से आया और उनके बहू के गले से चेन छीन ली. उनकी बहू ने शोर भी मचाया. दोनों बदमाशों ने तेजी से बाइक चलाकर पाथरोल की तरफ भाग निकले. बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. सोने की चेन का वजन करीब 85 ग्राम बताया है. जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य लाखों में बतायी जाती है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उचक्कों की तलाश में जुट गयी है. बताते चले कि महिलाओं के गले से चेन छीनने की कई घटना मधुपुर में हुई है. पर पुलिस एक भी मामलों का खुलासा अब तक नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है