Good News: देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की मिली अनुमति, अब 24 घंटे हर मौसम में उड़ान भर सकेंगे विमान

Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की अनुमति (डीजीसीए) जेनरल ऑफ सिविल एविएशन से मिल गयी है. अब 24 घंटे हर मौसम में विमान उड़ान भर सकेंगे. इससे विमान यात्रियों को काफी फायदा होगा.

By Guru Swarup Mishra | April 1, 2024 10:02 PM

Deoghar Airport: देवघर- झारखंड के देवघर और संताल परगना ही नहीं, आसपास के इलाके के लिए खुशखबरी है. खराब मौसम में उड़ान और नाइट लैंडिंग के कारण देवघर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को जो परेशानी हो रही थी, अब वह दूर हो गयी है. एक अप्रैल 2024 को डीजीसीए (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की अनुमति दे दी है. देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग का अप्रूवल देते हुए डीजीसीए ने कहा है कि अब देवघर से हर मौसम में 24 घंटे विमान उड़ान भर सकेंगे और लैंड कर सकेंगे. इससे फ्लाइट कैंसिल होने की जो समस्या होती थी, इससे निजात मिलेगा.

नाइट लैंडिंग की सभी अड़चनें दूर होने के बाद मिली अनुमति
देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग को लेकर कई अड़चने थीं, कई ऊंचे भवन जो इसके आड़े आ रहे थे, उन्हें हटाया गया. इसके अलावा नाइट लैंडिंग, विजिब्लिटी, मौसम आदि से संबंधित जो भी इक्वीपमेंट लगने थे, सभी पहले ही एयरपोर्ट पर लगा दिये गये हैं. अड़चनें दूर होने और देवघर एयरपोर्ट पर सारी सुविधाएं बहाल होने के बाद डीजीसीए ने अप्रूवल दिया है. इसके लिए स्लॉट भी डीजीसीए ने एलॉट कर दिया है. इस सुविधा के बहाल होने पर अब ए-321 टाइप और इसके समकक्ष एयरक्राफ्ट लैंड और टेक ऑफ करने के लिए तैयार है.

विमान यात्रियों को मिलेगा फायदा
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद से ही खराब मौसम में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होती थी. नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी. डीजीसीए के अप्रूवल के बाद अब देवघर एयरपोर्ट से 24 घंटे हर मौसम में विमान परिचालन की सुविधा मिल गयी है. अब नयी नयी कंपनियां आयेंगी, देवघर एयरपोर्ट से उड़ानें बढ़ेंगी. दूसरी एयरक्राफ्ट कंपनियां आयेंगी, तो किराया भी सस्ता होगा. दिल्ली, कोलकाता, पटना, रांची के अलावा अब दूसरे बड़े शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू करने का रास्ता अब साफ हो गया है. इससे न सिर्फ देवघर, बल्कि संताल परगना और आसपास के इलाके के विमान यात्रियों को फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version