19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: देवघर वासियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हाेगी मुंबई, बेंगलुरु और गुवाहाटी की उड़ानें

देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु और गुवाहटी के लिए सीधी उड़ाने शुरू होने वाली है. इसको लेकर विमान कंपनियां अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, मंत्रालय की ओर से जल्द ही आधिकारिक सूचना भी जारी हो जाएगी. इस बात की जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी.

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट से मई के अंत तक तथा जून के पहले सप्ताह से मुंबई समेत बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी. यह जानकारी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी. सांसद ने बताया कि मंत्रालय से इसके लिए सहमति मिल चुकी है तथा कंपनियां फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयारी पर विचार कर रही है. जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी की जायेगी.

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

तीनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाने पर देवघर की अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगी. इसके अलावा यहां के लोग जो बेंगलुरु के विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं वे सीधे आ-जा सकेंगे. कई लोग इलाज कराने के लिए भी रेल मार्ग से बेंगलुरु जाते हैं, विमान सेवा प्रारंभ हो जाने के बाद इनको भी काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, कामाख्या माता का दर्शन करने तथा वहां के पर्यटन का आनंद लेने के लिए लोग सीधे गुवाहाटी के लिए जा सकेंगे.

मुंबई से व्यापार होगा आसान

सांसद ने बताया कि विमान सेवा शुरू होने से बाबा नगरी के व्यापारियों के लिए मुंबई से व्यापार करना भी आसान हो जायेगा. साथ ही कहा कि श्रावणी मेला पर देवघर की अर्थव्यवस्था टीकी है, लेकिन इन क्षेत्रों से विमान सेवा प्रारंभ होते ही अर्थव्यवस्था पर बारहों महीने बेहतर असर होगा, यहां के लोगों की समृद्धि लगातार बढ़ेगी.

Also Read: साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी व मजदूरों को होली का तोहफा, 7 रैक प्वाइंट में फिर शुरू होगी स्टोन चिप्स की लोडिंग

सुंदरपहाड़ी व जसीडीह के मरीजों को पीएम राहत कोष से तीन-तीन लाख स्वीकृत

दूसरी ओर, गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी की कैंसर पीड़ित महिला अभिलाषा भारती व जसीडीह के कजरिया कॉलोनी निवासी किडनी रोगी सुमन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इलाज के लिए तीन-तीन लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. अभिलाषा का इलाज कोलकाता के टाटा मेडिकल सेंटर में चल रहा है, जबकि सुमन का किडनी ट्रांसप्लांट नयी दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में किया जाना है. पिछले दिनों सांसद डॉ दुबे को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अभिलाषा व सुमन के इलाज में आर्थिक मदद का अनुरोध किया था, जिसके बाद पीएमओ से स्वीकृति दी गयी. पीएमओ के अवर सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने गंगाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व टाटा मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर को पत्र भेजकर सुमन व अभिलाषा के इलाज के लिए स्वीकृत राशि का पत्र भेज दिया है. साथ ही कहा है कि पत्र प्राप्ति के साथ संस्थान इलाज करने की जिम्मेदारी लेगी. राशि इलाज के दौरान संस्थान को भुगतान कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें