गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के चार प्रखंड वासियों के लिए खुशखबरी, घर-घर जल्द पहुंचेगा गंगा का पानी
झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के चार प्रखंड वासियों को जल्द गंगा नदी से पीने का पानी मिलेगा. घर-घर पेयजलापूर्ति के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन चार प्रखंड में पेयजलापूर्ति के लिए दो नवंबर से टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Jharkhand News: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के चार प्रखंड वासियों को गंगा नदी से पीने का पानी मिलेगा. इसके तहत दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड और गोड्डा जिला के महागामा, बसंतराय और पथरगामा प्रखंड में गंगा नदी से पीने का पानी मिलेगा. ये चारों प्रखंड गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है.
साहिबगंज गंगा नदी से पाइप के जरिए घर-घर होगी पेयजलापूर्ति
केंद्र प्रायोजित योजना जल जीवन मिशन के तहत इन चार प्रखंडों में घर-घर पेयजलापूर्ति के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका टेंडर PHED से निकला है. इसमें जरमुंडी में 256 करोड़, महगामा में 186 करोड़, बसंतराय में 99.50 कराेड़ और पथरगामा में 156 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन चार प्रखंडों में साहिबगंज गंगा नदी से पाइप के जरिए घर-घर पेयजलापूर्ति की जायेगी.
दो नवंबर से टेंडर डालने की प्रक्रिया होगी शुरू
चार प्रखंड में पेयजलापूर्ति के लिए दो नवंबर से टेंडर डालने की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, 22 नवंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. दिसंबर से इस प्रोजेक्ट पर काम चालू हो जायेगा. टेंडर के अनुसार, 33 माह में महगामा, बसंतराय और पथरगामा प्रखंडों में जलापूर्ति योजना का काम पूरा करना है, जबकि 30 माह में जरमुंडी प्रखंड में जलापूर्ति योजना का काम पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 700 करोड़ रुपये में साहिबगंज गंगा से पानी लाने के लिए चार प्रखंडों का अलग-अलग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. गंगा के रास्ते में आरसीसी पथ बनेगा. साथ ही पंप हाउस, स्टाफ क्वार्टर, हाउस कनेक्शन वर्क व इंस्टॉलेशन, शुद्ध जलापूर्ति के लिए नेटवर्क वर्क किये जायेंगे. काम पूरा होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी को पांच वर्ष तक मेंटेनेंस भी करना है.
Also Read: सरकारी स्कूल के बच्चे अब भी आ रहे पुरानी ड्रेस में, 4 माह पहले बदली गयी थी पोशाक, जानें कारण
जल जीवन मिशन योजना : ढाई वर्ष में पूरा होगा प्रोजेक्ट, निकला टेंडर
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में गंगा का पानी लाने का वादा अब पूरा होने के करीब है. जरमुंडी, बसंतराय, महागामा और पथरगामा के बाद गोड्डा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में पीने के लिए गंगा का पानी घर-घर पाइप से पहुंचाया जायेगा. केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए गंभीर है. शुद्ध पेयजल के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी अौर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विशेष आभार जताया.