25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: निशिकांत दुबे बोले, झारखंड में विक्रमशिला-कटेरिया गंगा रेल पुल चार साल में बनकर होगा तैयार

Good News: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि रेलवे की ओर से बटेश्वर स्थान गंगा नदी पर पुल का टेंडर निकाल दिया गया है. ये चार वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस पर 1153 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Good News: देवघर-कहलगांव में बटेश्वरस्थान के समीप गंगा पर विक्रमशिला-कटेरिया रेल पुल का टेंडर निकल चुका है. मार्च में कैबिनेट से बटेश्वरस्थान गंगा पुल की स्वीकृति मिली थी. रेल मंत्रालय ने रेल पुल का टेंडर निकाल दिया है. कुल 1153 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर पुल का निर्माण होगा. कुल 2178.38 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में बटेश्वर स्थान से सटे गंगा नदी पर पुल और विक्रमशिला से नवगछिया रेल लाइन बनेगी. पहले फेज में पुल का काम 1153 करोड़ रुपए की लागत से होगा. शेष राशि से रेल लाइन और भूमि अधिग्रहण का काम किया जायेगा. पांच दिसंबर तक टेंडर डालने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. चार वर्षों में पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.

बिहार-झारखंड आना-जाना होगा आसान


26.2 किलोमीटर की इस नयी रेल लाइन का एक छोर कहलगांव के विक्रमशिला तो दूसरा छोर नवगछिया के कटेरिया स्टेशन से जुड़ेगा. इस पुल के बन जाने के बाद उत्तरी और दक्षिणी बिहार के बीच रेल यातायात और मजबूत हो जायेगी. धार्मिक दृष्टिकोण से भी दो प्रमुख धार्मिक स्थल तक पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत होगी. कोसी-सीमांचल के लोग भी आसानी से बाबा बैद्यनाथधाम और कहलगांव गंगा तट पर बाबा बटेश्वर स्थान पहुंच सकेंगे. विक्रमशिला-कटरिया रेल प्रोजेक्ट से बिहार-झारखंड आना-जाना आसान होगा. बिहार के सीमांचल के जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज का भागलपुर व संताल परगना से रेल कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी.

नवगछिया से देवघर तक जुड़ेगी रेल लाइन


विक्रमशिला-कटरिया रेल प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने से गंगा नदी के उस पार नवगछिया रेल लाइन से देवघर व गोड्डा जुड़ जायेगा. देवघर से अगरतल्ला व डिब्रुगढ़ जाने वाली ट्रेनों को मुंगेर गंगा पुल होकर घुमकर नहीं जानी पड़ेगी. सीधे विक्रमशिला से कटेरिया होते हुए नवगछिया पहुंच जायेगी. इससे तीन घंटे की बचत होगी. यह पुल तैयार होने से पीरपैंती-नवगछिया, भागलपुर-साहेबगंज, पटना-हावड़ा रेल लाईन देवघर-दुमका व गोड्डा को जोड़ते हुए पांच बाइपास चालू हो जायेगा. पीरपैंती को गोड्डा से जोड़ने के लिए रेज प्रोजेक्ट का काम चालू हो गया है, जबकि देवघर से गोड्डा रेल सेवा चालू है.

गंगा नदी पर पुल का टेंडर निकला


गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि गंगा नदी पर पुल का टेंडर निकल गया है. चार वर्षों में पुल का निर्माण हो जायेगा. कुल 2178.38 करोड़ रुपये की लागत से इस रेल प्रोजेक्ट में 1153 करोड़ पुल निर्माण में खर्च किये जायेंगे. शेष राशि रेल लाइन निर्माण और भूमि अधिग्रहण में खर्च होंगे. यह पुल बन जाने से नवगछिया रेल लाइन सीधे कनेक्ट हो जायेगा. रेल यात्रियों को समय में बचत होगी. इसके अलावा गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के एक्सटेंशन कर बटेश्वर स्थान तक जोड़ा जायेगा. रेलवे पांच बाइपास रेल लाइन भी बनाने जा रहा है, जिससे देवघर-दुमका व गोड्डा रेल लाइन जुड़ जायेगी.

Also Read: Jharkhand Crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को क्यों 50 लाख देना चाहता था साहुल हांसदा?

Also Read: रांची में हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले- झारखंड में फिर बनेगी गठबंधन की सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें