Deoghar News : सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद के लिए किया प्रोत्साहित

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को गुड सेमेरिटन ड्राइव चलाया गया. साथ ही गुड सेमेरिटन लॉ से जुड़ी विस्तृत जानकारी के अलावा संवेदना के भाव को अपनाकर सड़कों पर जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:29 PM

संवाददाता, देवघर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को गुड सेमेरिटन ड्राइव चलाया गया. साथ ही गुड सेमेरिटन लॉ से जुड़ी विस्तृत जानकारी के अलावा संवेदना के भाव को अपनाकर सड़कों पर जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया. इसमें बताया गया कि सड़क हादसे में अगर कोई व्यक्ति किसी घायल की मदद करता है तो कोई भी एजेंसी उसे पूछताछ या गवाही के नाम पर उसे परेशान नहीं करेगी. इसके अलावा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते समय सबसे महत्वपूर्ण बातें जैसे दूसरों के जीवन का सम्मान करने और उसे बचाने के लिए अपने व्यवहार में बदलाव लाने, यातायात नियमों का पालन और सीमित गति से वाहन चलाकर संयम के इस मूलमंत्र को अपनाने, ऐसे निजी और तकनीक सुरक्षा उपाय अपनाने जिससे सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हो, बदलाव लाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होने के बारे में बताया गया. साथ ही जागरुकता कार्यक्रम के दौरान एलइडी वैन के माध्यम से गुड सेमेरिटन आधारित जागरुकता वीडियो व पंपलेट का वितरण कर आम लोगों को सड़क दुर्घटना पीड़ित को मदद करने से संबंधित योजना की जानकारी से अवगत कराया गया. इसके अलावा मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया एवं चौपा मोड़ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमलोगों को दोपहिया वाहन चालक व उसके साथ बैठे सहयात्री को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने, मोटर कार चलते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करने, खतरनाक ढंग से व तेज गति से वाहन चलाने आदि सड़क सुरक्षा यातायात से जुड़ी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version