Deoghar news : झाझा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, अप लाइन पर घंटों रेल परिचालन बाधित
आसनसोल- पटना मेन लाइन पर झाझा के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गयी, जिसके कारण अप लाइन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.वहीं मधुपुर स्टेशन में अनन्या एक्सप्रेस काफी देर खड़ी रही.वहीं इस रूट पर कई ट्रेनें लेट चलीं.
मधुपुर . आसनसोल- पटना रेलखंड पर गुरुवार दोपहर को झाझा स्टेशन के निकट मालगाडी बेपटरी हो जाने से अप लाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया है. बताया जाता हैं झाझा स्टेशन प्रवेश करने से ठीक पहले मालगाड़ी बेपटरी हुई है. जिसके बाद अप लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है. रेल का परिचालन नहीं होने से झाझा, जमुई, क्यूल, पटना समेत लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटो ट्रेन जहां- तहां खडी रही. अप टाटा- बक्सर एक्सप्रेस निर्धारित समय से काफी विलंब चलकर शाम 6.20 में झाझा पहुंची. इससे पूर्व घंटों सिमुलतला में ट्रेन खड़ी रही. इधर एर्नाकुलम- पटना एक्सप्रेस घंटों सिमुलतला में खडी रही. शाम सात बजे तक ट्रेन नहीं खुली थी. अप कुंभ एक्सप्रेस मधुपुर से डेट घंटे विलंब से खुली और जसीडीह में खड़ी हो गई. वहीं अन्नया मधुपुर में काफी देर तक खडी रही. हावड़ा- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस विद्यासागर में, सियालदह बलिया व पूर्वांचल आसनसोल समेत अन्य ट्रेन जहां तहा खड़ी हो गई. ट्रेन परिचालन ठप होने यात्री परेशान रहे. रेलवे पूछताछ केन्द्र यात्रियो की भीड़ लगा रहा. रेल खंड के जिन स्टेशन पर ट्रेन खड़ी हैं. वहां पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी तैनाती कर दी गई है. बताया जाता हैं कि आसनसोल से पटना जानेवाली रेल मार्ग पर अप में दोपहर से रेल परिचालन प्रभावित है. ट्रेन परिचालन रात 8 बजे तक सामान्य नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है