23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान से नकदी सहित 50 हजार से अधिक के सामान चोरी

श्रावणी मेले में चोरी की बढ़ती वारदात ने जहां देवघर पुलिस के लिए दोहरी चुनौती पैदा कर दी है.

वरीय संवाददाता, देवघर.

चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित हैं. श्रावणी मेले में चोरी की बढ़ती वारदात ने जहां देवघर पुलिस के लिए दोहरी चुनौती पैदा कर दी है, वहीं चोरों से लोग भी महफूज महसूस नहीं कर रहे हैं. घर छोड़ कहीं जाने पर भी लोग कतरा रहे हैं. इधर, कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर नवाडीह गांव स्थित दिलीप कुमार पोद्दार की किराना दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने गुरुवार की रात शटर का ताला तोड़कर नकदी रुपये सहित करीब 52,200 रुपये के सामान चुरा लिये. दुकानदार दिलीप ने कुंडा थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके पूर्व सात अप्रैल को भी उसकी दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उस वक्त भी उसने कुंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, दूसरी बार फिर दुकान में चोरी हो गयी. दुकानदार के अनुसार घर से करीब 300 मीटर की दूरी में बने दो कमरे में उसकी किराने च जूते-चप्पल की दुकान है. एक अगस्त की रात वह दुकान बंद कर घर गया. दूसरे दिन सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि दुकान का शटर खुला है व उसका टूटा हुआ है. दुकान पहुंचने पर अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया. जांच करने पर गल्ले में रखे बिक्री के करीब 8000 रुपये गायब पाये. वहीं दुकान से तीन पेटी वाशिंग पाउडर (4000 रुपये), डिटर्जेंट साबुन (4000 रुपये), बाथ सोप दो पेटी (3600 रुपये), पाउडर दूध एक बोरा (4600 रुपये), पाउडर दूध 10 टीन (2200 रुपये), हेल्थ ड्रिंक पाउडर 10 किलो (3500 रुपये), टार्च 18 पीस (5400 रुपये), जीरा सात किलो (4200 रुपये), गोलकी पांच किलो (4600 रुपये), लूज साबुन (2000 रुपये), नारियल तेल 20 टीन (1200 रुपये), पेंसिल सहित रबर व कलम (800 रुपये), टूथपेस्ट (600 रुपये), लहसून 10 किलो (1500 रुपये), 800 रुपये के चॉकलेट व 12000 रुपये के अन्य सामान गायब पाये. दुकानदार ने चोरी हुए सामानों की कीमत कुल 52200 रुपये बतायी है. मामलें में दुकानदार ने कुंडा थाने की पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की आग्रह किया है.

————————————

कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर नवाडीह गांव स्थित किराना दुकान में हुई घटनासात अप्रैल को भी उक्त दुकान में सेंधमारी कर की गयी थी चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें