जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आइसीटी लैब की दीवार तोड़ कर चोरों ने लैब से कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली. सभी सामान की लागत करीब हजारों रुपये थी. घटना के संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बैद्यनाथ यादव ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दी है. घटना की सूचना पाकर थाने से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 24 दिसंबर को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अपने-अपने घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह को सूचना मिली कि आइसीटी लैब कक्ष का ताला व दीवार टूटी हुई मिली है. सूचना पाकर घटना के संबंध में विद्यालय पहुंच कर इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य को दी. सभी के उपस्थिति में सामान की जांच पड़ताल करने पर पाया कि लैब से तीन कंप्यूटर सेट, तीन सीपीयू, बैटरी, बोर्ड, माउस, एक वेब कैमरा गायब था. उन्होंने बताया कि सभी सामान की लागत करीब हजारों रुपए की होगी. इसकी खोजबीन आसपास के इलाके में भी की गयी लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. घटना को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है