24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफाॅर्मर पर काम कर रहे मेनडेज बिजली मिस्त्री को लगा करंट, हो गयी मौत

नगर थानांतर्गत सर्किट हाउस के समीप शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे बिजली ट्रांसफॉर्मर में एसटी फ्यूज बांधने चढ़ा आउटसाेर्सिंग बिजली मिस्त्री को करंट लगा और वह पोल से नीचे गिर पड़ा. इससे मिस्त्री की मौत हो गयी.

– करीब 10 साल से विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कास्टर टाउन में बिजली मिस्त्री का काम करता था अनिल – तालमेल की कमी के कारण वह दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया काम करने – 11000 वोल्ट का तार सिर से सटने के कारण लगा करंट, झटके से गिर गया वरीय संवाददाता, देवघर नगर थानांतर्गत सर्किट हाउस के समीप शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे बिजली ट्रांसफॉर्मर में एसटी फ्यूज बांधने चढ़ा आउटसाेर्सिंग बिजली मिस्त्री को करंट लगा और वह पोल से नीचे गिर पड़ा. इससे बिजली मिस्त्री जसीडीह थाना क्षेत्र के खरवा गांव निवासी अनिल पंडित (39 वर्ष) के सिर में गंभीर चोट लगी. साथियों व आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सर्किट हाउस के पास बिजली विभाग के दो ट्रांसफॉर्मर हैं. एक ट्रांसफाॅर्मर से सर्किट हाउस को बिजली आपूर्ति होती है, जबकि दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से सत्संग मुहल्ले में बिजली दी जाती है. सर्किट हाउस के ट्रांसफाॅर्मर का एसटी फ्यूज कटा गया था. उसका शडडाउन लिया, लेकिन तालमेल की कमी के कारण सत्संग मुहल्ले वाले के ट्रांसफॉर्मर पर बिजली मिस्त्री फ्यूज बनाने के लिए चढ़ गया. उक्त ट्रांसफॉर्मर की बिजली नहीं काटी गयी थी. साथ ही बिजली मिस्त्री को बिना सुरक्षा उपकरणों के ही ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा दिया गया था. उसने न तो हेलमेट पहना था, न ही पैर में प्लास्टिक वाला जूता था और दस्ताने के बिना ही वह पोल पर बिजली मरम्मत करने चढ़ा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अनिल के सिर में विद्युत धारा प्रवाहित हो रहा 11000 वोल्ट का तार सट गया और तुरंत झटके से वह नीचे गिर पड़ा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर जहां वह गिरा था, उसके सिर से काफी खून बहा था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. डॉक्टर की सूचना पर ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू ने मृतक आउटसोर्सिंग बिजली मिस्त्री अनिल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए उसका शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक बिजली मिस्त्री की पत्नी प्रमिला देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि पति अनिल पंडित करीब 10 साल से राजकिशोर भगत कंपनी के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कास्टर टाउन में बिजली मिस्त्री का काम करते थे. उसी से परिवार का भरण पोषण करता था. हर दिन की तरह सुबह में घर से खाना खाकर बिजली मिस्त्री का काम करने निकले थे. सुबह करीब आठ बजे सर्किट हाउस के ट्रांसफॉर्मर पर खराब बिजली फ्यूज को ठीक करने पोल पर चढ़े. उसी क्रम में करंट लगा. उसके बाद स्थानीय लोगों व साथी बिजली मिस्त्री द्वारा सदर अस्पताल लाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हाइलाट्स – करीब 10 साल से विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कास्टर टाउन में बिजली मिस्त्री का काम करता था अनिल – तालमेल की कमी के कारण वह दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया काम करने – 11000 वोल्ट का तार सिर से सटने के कारण लगा करंट, झटके से गिर गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें