Deoghar News : बिना बोले अपार्टमेंट से सीओ का सरकारी वाहन ले गया था नाइट गार्ड, चोरी का मामला दर्ज
मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने अपने सरकारी वाहन के दुर्घटना मामले में नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने अर्जुना अपार्टमेंट बिलासी टाउन के सिक्योरिटी गार्ड सारवां थाना क्षेत्र के लोहारडीह गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा को आरोपित बनाया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने अपने सरकारी वाहन के दुर्घटना मामले में नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने अर्जुना अपार्टमेंट बिलासी टाउन के सिक्योरिटी गार्ड सारवां थाना क्षेत्र के लोहारडीह गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा को आरोपित बनाया है. मूल रूप से बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के आजमनगर निवासी अमृता बिलासी टाउन के अर्जुना अपार्टमेंट में रहती है. दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि चार दिसंबर को सरकारी चालक ने उनकी सरकारी सूमो गोल्ड गाड़ी अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी की थी. पांच दिसंबर की अहले सुबह मोहनपुर थाने की पुलिस द्वारा सूचना मिली कि अरविन्द कुमार वर्मा नामक युवक ने उनकी सरकारी गाड़ी बाराकोला के पास सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दी है, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके बाद पार्किंग में देखा तो गाड़ी गायब पायी. इसके बाद वह दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि उनकी सरकारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. सीओ ने आरोप लगाया है कि नाइट सिक्यूरिटी गार्ड अरविन्द कुमार वर्मा बिना किसी को जानकारी दिये उक्त अपार्टमेंट से सरकारी वाहन को ले भागा था. भागने के क्रम में वह गाड़ी सहित दुर्घटनाग्रस्त हुआ. मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स मोहनपुर सीओ ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है