कलश शोभा यात्रा में 751 श्रद्धालु हुईं शामिल, भगवामय हुआ पाथरोल

पाथरोल काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 751 महिला व कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 7:34 PM

मधुपुर.

पाथरोल काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 751 महिला व कुंवारी कन्याएं आकर्षक परिधान में माथे पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा बंदर चौक, इतवारी चौक, रूपाबाद, मटियारा व पनियारा होते हुए चोरमारा नदी घाट पर पहुंची, जहां वाराणसी से आये आचार्य दिलीप पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. मुख्य यजमान गुड्डू पांडेय व उनके पत्नी पूनम देवी को पूजा अर्चना करायी गयी. मंदिर पहुंचने पर कलश को विधिवत स्थापित किया गया. यज्ञ को लेकर मंदिर परिसर समेत आसपास के चौक-चौराहों को विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि संध्या में वृंदावन धाम के आये कथा व्यास प्रकाश चंद्र जी महाराज के द्वारा रविवार से प्रत्येक दिन संगीतमय भागवत कथा प्रवचन किया जायेगा. मौके पर कलश यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ रवानी, गंगा नारायण सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि बलबीर राय, करौं मंडल अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, अधीर चंद्र भैया, संतोष साह समेत सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version