19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू नववर्ष पर देवघर में निकलेगी शोभा यात्रा, भोलेनाथ, रामलला, हनुमान जी की भव्य झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

देवघर के शिवलोक परिसर के अंतर्गत पाठ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा. इस शोभा यात्रा में ढोल-गाजे बाजे के साथ झांकी भी रहेगी.

देवघर में हिंदू नववर्ष पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर केकेएन स्टेडियम में नववर्ष आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष कन्हैया झा ने की. बैठक में 8 अप्रैल को दिन के दो बजे से भव्य शोभा यात्रा केकेएन स्टेडियम से निकालने का निर्णय लिया गया.

देवघर में नववर्ष पर निकलने वाली शोभा यात्रा का ये होगा रूट

शोभा यात्रा स्टेडियम से निकल कर बाजला चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी मोड़ से होते हुए स्टेशन रोड, एलआइसी ऑफिस, वीआइपी चौक, टावर चौक बाजार होते हुए शिक्षा सभा चौक, मंदिर मोड़ से फिर शिवलोक में आकर समाप्त होगी. जहां हनुमान चालीसा और प्रसाद वितरण समारोह किया जाएगा. यह बजरंग दल के अभिषेक मिक्कू की देखरेख में संपन्न होगी.

शिवलोक परिसर में पाठ व प्रसाद वितरण भी होगा

साथ ही शिवलोक परिसर के अंतर्गत पाठ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा. इस शोभा यात्रा में ढोल-गाजे बाजे के साथ झांकी भी रहेगी. हनुमान, रामदरबार, भोलेनाथ का भव्य रूप , रामलला का स्वरूप मुख्य आकर्षक होगा. बैठक में आर्थिक समिति भी बनायी गयी है, जिसकी जिम्मेदारी लोगों से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की होगी.

सर्वसम्मति से बनी कमेटी, बाबा बैद्यनाथ बने मुख्य संरक्षक

बाबानगरी देवघर में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए कमेटी में पवन टमकोरिया, महेश प्रसाद राय, कुणाल राय, मुकेश पाण्डेय, प्रेम सिंह, ध्रुव साह, दीपक कुमार शामिल रहेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य संरक्षक बाबा बैद्यनाथ, अध्यक्ष कन्हैया झा, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सह कोषाध्यक्ष रितेश केसरी, पंकज भालोटिया को बनाया गया है.

Also Read: बाबानगरी में उत्सव, गूंज रहे रामधुन निकली शोभायात्रा, आज दीपोत्सव

संरक्षक मंडली में शामिल किए गए हैं ये लोग

संरक्षक मंडली में राजीव पांडे, युधिष्ठिर प्रसाद राय, रीता चौरसिया, दिनेशानंद झा, डॉ अमित प्रसाद, दिवाकर गुप्ता, प्रतीक सिन्हा, अजय नारायण, उपाध्यक्ष रवि केसरी, सुरेश शाह, विजय सनातन, शैलजा देवी, अतुल सिंह, विनिता पासवान, पवन टमकोरिया, विक्रम सिंह, प्रेम सिंह, गौतम मिश्रा, महामंत्री प्रभाकर शांडिल्य, महेश प्रसाद राय, विजय सिंह व सूरज झा, मंत्री सतीश दास, बाबू सोना शृंगारी, मिथिलेश पासवान, रोज सिंह, अभिषेक मिश्रा, पूनम प्रकाश सिंह, धनंजय तिवारी, राजेंद्र साव, सौरव पाठक, अरुण चटर्जी, अंग्रेज दास, रीता राज, सुप्रिया कुमारी, कुणाल शांडिल्य बनाये गये हैं.

Also Read: सत्संग आश्रम से निकलेगी भव्य शोभा-यात्रा, पहुंचे अनुयायी

मनोज सिंह बने कार्यक्रम प्रमुख

इसके अलावा कार्यक्रम प्रमुख मनोज सिंह, सह प्रमुख शिवचंद सिंह टुन्ना, दीपक केसरी, दीपक झा, दिनेश यादव, व्यवस्था प्रमुख आशीष झा, डॉ राजीव रंजन सिंह, साज-सज्जा प्रभारी गुड्डू राय, प्रचार-प्रसार प्रभारी दीप नारायण दुबे, सह प्रभारी परमेश्वर राव समेत अन्य को जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें