मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के साप्तर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में सोमवार की रात्रि को बसंत पंचमी के शुभ उपलक्ष्य पर बाबा विश्वनाथ जी का भव्य तिलकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहितों द्वारा विधि विधान पूर्वक बाबा का रुद्राभिषेक, पूजन व भव्य रूप से बाबा विश्वनाथ जी को फूलों से सजाया गया. बताया जाता है कि उक्त मंदिर में पिछले 31 वर्षों से बाबा का तिलकोत्सव मनाया जाता है. उत्सव में ग्रामीण एवं अगल-बगल के क्षेत्रवासी सम्मिलित होते है. साथ ही शिवरात्रि में बाबा का विवाह भी आयोजित किया जाता है. बारात में तरह-तरह की झांकी निकली जाती है. साथ ही यज्ञ का आयोजन होता है. यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के लोगों द्वारा तैयारी में लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है