मधुपुर. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने पथलचपटी स्थित आवास से शनिवार को आभार यात्रा सह रोड शो निकाला. इस दौरान शहर के गांधी चौक, थाना मोड़, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पटवाबाद, फतेहपुर, खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, डामिया कूप, लालगढ़, बहादुरपुर, पाथरोल, जमनी, चरपा मोड़, कजरा टंडेरी आदि जगहों पर लोगों का अभिवादन किया. जगह-जगह रूककर उन्होंने लोगों को बधाई दी और आगे बढ़ते गये. वहीं, समर्थकों ने भी जीत की बधाई दी. लोग विभिन्न स्थानों पर विधायक सह मंत्री को बधाई देने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मौके पर विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि मधुपुरियत की जीत हुई है. लोगों ने जात-पात से उपर उठकर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया, जिसके कारण विरोधी को भारी अंतर से हराया गया. उन्होंने मतदाताओं को तहे दिल से शुक्रिया किया. कहा कि आप लोगों की सेवा में हर समय उपलब्ध रहूंगा. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक समेत ग्रामीण मौजूद थे. ———————— मधुपुर के पथलचपटी के आवास से आभार यात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है