14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने दिखाया दमखम, विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत

मधुपुर प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 व अंडर-17 जूनियर बालक व बालिका वर्ग ने विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया.

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत 63 वीं इंटरनेशनल प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-15 व अंडर-17 जूनियर बालक व बालिका वर्ग में भाग लिया. बालक वर्ग अंडर-15 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामा विजेता व उर्दू मध्य विद्यालय सिंघो मधुपुर को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि बालिका अंडर-17 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विजेता व संत जोसफ विद्यालय उपविजेता रही. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में संत जोसेफ उच्च विद्यालय मधुपुर विजेता व एसपीएम उच्च विद्यालय मधुपुर उप विजेता हुई. विजेता व उप विजेता विद्यालय को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर बीइइओ कैलाश मरांडी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है. उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. मौके पर राजेंद्र वर्मा, धीरेंद्र महतो, विनोद गुप्ता, नकुल पंडित, मनोज कुमार नरौने, बिंदा कुमारी, राजेश ठाकुर, अजय कुमार समेत प्रखंड संसाधन केंद्र के समस्त कर्मी व प्रतिनियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें