पुरानी रंजिश में किराना दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव निवासी किराना दुकानदार को पुरानी रंजिश में उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया. बबलू को बेहतर इलाज व सिटी स्कैन के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव निवासी किराना दुकानदार को पुरानी रंजिश में उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायल 30 वर्षीय किराना दुकानदार बबलू ठाकुर को पिता गणेश ठाकुर सहित अन्य परिजनों ने अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑन ड्यूटी सर्जन डॉ चितरंजन कुमार पंकज ने प्राथमिक उपचार कर बबलू के पेट का एक्सरे कराया, लेकिन एक्सरे में गोली के बारे में कुछ पता नहीं चला. इसके बाद बबलू को बेहतर इलाज व सिटी स्कैन के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल बबलू के मुताबिक, उसके पेट में दो गोली लगी है. फिलहाल वह बातचीत कर रहा है. बाद में मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. डॉ चितरंजन की मौजूदगी में घायल से घटना की जानकारी ली. घायल बबलू ने बताया कि घटना के पूर्व वह दुकान में बैठा था, तभी दो अज्ञात लोगों के साथ गांव का सचिन राय पहुंचा और दो गोली उसके पेट में मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित पड़ोसी तुरंत आये. इसके बाद उसे इलाज के लिए पिता सहित परिजनों ने उसे अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लाया. पिता गणेश के मुताबिक बेटा अपने घर में ही किराना दुकान चलाता है. वहीं मोहनपुर रैक प्वाइंट में वह रात्रि प्रहरी का भी काम करता था. रैक प्वाइंट से कमीशन दिलाने का दबाव देने को लेकर पूर्व से सचिन के साथ उसकी झंझट हुई थी. उस घटना के बाद बबलू के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया था. बबलू ने सचिन के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया था. उसी रंजिश में शाम करीब सात बजे दो अज्ञात लोगों के साथ आकर सचिन ने उस पर गोली चलायी. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. उधर, सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए बबलू को लेकर धनबाद निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है