अहमदाबाद से साइकिल यात्रियों का जत्था पहुंचा बाबा बैद्यनाथधाम, किये दर्शन
अहमदाबाद से 12 दिसंबर को चले थे और 19वें दिन बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचे हैं. बीच में उन लोगों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किये. इस दौरान उन लोगों ने साइकिल से लगभग 2100 किमी की यात्रा की
Deoghar News: स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन हेल्दी इंडिया का संदेश लेकर साइकिल से अहमदाबाद से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले चार सदस्य शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचे. उन लोगों ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किये. टीम में अशोक पाटील, शैलेश पटेल, जितेंद्र पटेल और जगदीश पाटिल शामिल हैं. अपनी साइकिल यात्रा के संदर्भ में जगदीश पाटिल ने बताया कि वे गुजरात साइक्लिंग क्लब से हैं और विभिन्न जागरूकता के मुद्दे पर साइकिल यात्रा करते रहते हैं.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से 12 दिसंबर को चले थे और 19वें दिन बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचे हैं. बीच में उन लोगों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किये. इस दौरान उन लोगों ने साइकिल से लगभग 2100 किमी की यात्रा की. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के साथ ही उनकी 11 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी हो गयी है. अब एक ज्योतिर्लिंग केदारनाथ का दर्शन शेष है. अभी वहां का पट बंद है. इसलिए जून महीने में केदारनाथ की यात्रा साइकिल से करेंगे.
पहले किये 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
जगदीश पाटील ने बताया कि पहली राइड में अहमदाबाद से दिल्ली गये थे, 1080 किमी की यात्रा की. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. दूसरे राउंड में सोमनाथ और नागेश्वरनाथ, तीसरे राइड में ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर की यात्रा की. चौथे राइड में अहमदाबाद से कन्याकुमारी के बीच पांच ज्योतिर्लिंग की यात्रा की. जिसमें त्र्यंबकेश्वर, गृष्णेश्वर, भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम तक 30170 किमी साइकिल यात्रा की.