प्रतिनिधि, पालोजोरी . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कुंजबोना पंचायत के कपसा व जुआठभांगा आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े सहायिका पद हेतु आमसभा के माध्यम से सहायिका का चयन किया गया. आमसभा में बीडीओे सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा, मुखिया लाल किशोर सोरेन, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक व एएनएम ने हिस्सा लिया. कपसा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए दो महिलाओं ने आवेदन दिया था. इनमें से पहाड़िया समुदाय की महिला गुड़िया कुमारी का चयन योग्यता के आधार पर किया गया. वहीं जुआठभांगा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका पद के लिए तीन महिलाओं ने आवेदन दिया था. मेरिट सूची के आधार पर शिला बास्की का चयन किया गया. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा व मुखिया ने अपने हाथों दोनों चयनित सहायिका को चयन से संबंधित औपबंधिक प्रमाण-पत्र दिया. चयन समिति में मुखिया लाल किशोर सोरेन, पंचायत समिति सदस्य अजय पहाड़िया, शिक्षक फुरकान अंसारी, पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, नीलम कुमारी के अलावे ग्राम प्रधान रसिक मुर्मू, उपमुखिया श्रवण कुमार, वार्ड सदस्य प्रमिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है