पोशाक राशि के लिए जल्द जमा करें बच्चों का डाटा : बीपीओ

सारठ में गुरुगोष्ठी का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:39 PM

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर स्तरीय विद्यालय गोपीबांध में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीपीओ उदय शंकर राय ने की. गुरु गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों से आये प्रभारियों को विद्यालय एवं बच्चों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ ने कहा कि कक्षा एक तथा दो के बच्चों की पोशाक की राशि उपलब्ध करायी गयी है. वहीं, डीबीटी के माध्यम से कक्षा तीन व इससे ऊपरी की कक्षाओं के बच्चे-बच्चियों के बैंक खाते में राशि भेजी जानी है. पर अभी तक सभी बच्चों का यूनिफार्म डाटा प्राप्त नहीं होने से राशि भेजने में दिक्कत हो रही है. सभी शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर शत – प्रतिशत डाटा उपलब्ध कहा गया है. कहा कि कोई भी बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रहता है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के सचिव की होगी. वहीं नियमित रूप से एमडीएम का संचालन करते हुए प्रतिदिन एसएमएस करने का निर्देश दिया गया. अगर एमडीएम संचालित करने के बाद भी एसएमएस नहीं करते हैं तो माना जायेगा कि आपने एमडीएम संचालित नहीं किया है. वहीं, नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चों का अपार आईडी जल्दी से जल्दी जनरट करें. मौके पर शिक्षक नेता महेंद्र सिंह, दिलीप कुमार राय, विमल किशोर सिंह, ललित कुमार, निशिकांत झा,हृदय कुमार राय, सुनील भोक्ता, नरेश झा, विष्णुदेव मरांडी, श्यामाकांत झा, निलांबर मंडल, मोहन चंद्र दास, मनोरथ भोक्ता, जयप्रकाश भोक्ता आदि मौजूद थे. ———————– सारठ में गुरुगोष्ठी का किया गया आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version