पुल-पुलियों का कराया निर्माण, क्षेत्र की सड़कों को कराया गया दुरुस्त : हफीजुल
झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मंगलवार को विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान ग्रामीणों से तीर-धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लें.
करौं . झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है. इसलिए मतदान में भाग लेकर भारी मतों से तीर धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लें. ताकि आने वाले समय में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त किया गया, साथ ही पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया. खेल मैदान का निर्माण कराया गया. वहीं कहा कि पहली बार राज्य में महिलाओं को लिए मंईयां योजना व किशोरियों के लिए लायी गयी कई योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है. छात्राओं को साइकिल दी गयी है. उन्होंने चोरवरिया, चांदचोरा, रानीडीह, करौं पहाड़ी, बांधडीह, कोलडीह, लालपोखर, चकदहा, नंनुवाडीह, देवीपुर, आसनसोल, कुचलापहाड़ी, आलमपुर, मणिपुर, कमलकरडीह, रान्हा आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कंगलू मरांडी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी, खुर्शीद आलम, दीपक चौधरी, सीताराम मरांडी, पारस यादव, जितेंद्र यादव, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है