हर प्रखंड में डिग्री काॅलेज व किसानों को मिलेगा 32 सौ एमएसपी : मंत्री
हफीजुल हसन ने चलाया जनसंपर्क
मारगोमुंडा. झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बरसतिया समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से समर्थन मांगा. मंत्री ने कहा कि हर प्रखंड में डिग्री काॅलेज व किसानों को 32 सौ एमएसपी व मंईयां सम्मान योजना में हर माह 2500 मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया. प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों को दुरुस्त किया गया. साथ ही अनेकों पुल पुलियों का निर्माण कराया गया. शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम किया गया. डिग्री काॅलेज की स्वीकृति दी गयी है. कहा मधुपुर विधानसभा को माॅडल विधानसभा बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फिर से सरकार बनने पर अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एक बार पुन: मौका दें. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है