पांचवें राउंड तक आगे रहे गंगा, छठे राउंड से जीत की ओर बढ़ते गये हफीजुल

मधुपुर विधानसभा की मतगणना में पहले से पांचवें राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने बढ़त बनाये रखा. वहीं छठे राउंड की मतगणना में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी गंगा को पछाड़कर 5131 मतों से बढ़त ली और आखिरी 24वें राउंड तक बढ़त लेते हुए 20064 मतों से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को परास्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:36 PM

आशीष कुंदन, देवघर : मधुपुर विधानसभा की मतगणना में पहले से पांचवें राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने बढ़त बनाये रखा. वहीं छठे राउंड की मतगणना में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी गंगा को पछाड़कर 5131 मतों से बढ़त ली और आखिरी 24वें राउंड तक बढ़त लेते हुए 20064 मतों से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को परास्त कर दिया. सातवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी हफिजुल का बढ़त दोगुने के करीब 10020 मत पहुंचा. अगले चार राउंड तक हफीजुल की बढ़त में उतार-चढ़ाव होता रहा. 12वें राउंड से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल की बढ़त घटनी शुरू हो गयी और 16वें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह से मात्र 732 मतों से आगे थे. 17वें राउंड में हफीजुल की बढ़त 3075 मत हुई, 18 राउंड में दोनों प्रत्याशियों के मतों का अंतर फिर घटकर 1081 पहुंच गया. 19वें राउंड से हफीजुल के बढ़त का अंतर 1634 रहा. 20वें राउंड में गंगा से हफिजुल 3757 मतों से आगे हो गये. इसके बाद 21वें राउंड में हफीजुल व गंगा को प्राप्त मतों में 10437 मतों का बड़ा अंतर हो गया. 22वें राउंड में हफीजुल ने भाजपा प्रत्याशी गंगा से 17678 मतों से बढ़त ले ली और आखिरी 24वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह को 20064 मतों से परास्त करते हुए लगातार दूसरी बार मधुपुर के विधायक चुने गये. इस प्रकार मधुपुर विधानसभा में निर्वाचित व प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों ने नोटा से भी कम मत प्राप्त किया.

दोनों प्रत्याशियों को राउंडवार मिले मत

राउंड गंगा नारायण सिंह हफीजुल हसन अंतर आगे

पहला राउंड 6438 4604 1834 गंगा

दूसरा राउंड 11527 10484 1043 गंगा

तीसरा राउंड 17207 14265 2942 गंगा

चौथा राउंड 23427 18779 4648 गंगा

पांचवां राउंड 26985 26589 396 गंगा

छठा राउंड 30224 35355 5131 हफीजुल

सातवां राउंड 34402 44422 10020 हफीजुल

आठवां राउंड 39773 52587 12814 हफीजुल

नौवां राउंड 47633 57063 9430 हफीजुल

10वां राउंड 52575 63346 10771 हफीजुल

11वां राउंड 56991 69983 12992 हफीजुल

12वां राउंड 64436 74334 9898 हफीजुल13वां राउंड 71890 79674 7784 हफीजुल

14वां राउंड 79531 83660 4129 हफीजुल

15वां राउंड 86536 88700 2164 हफीजुल

16वां राउंड 93447 94179 732 हफीजुल

17वां राउंड 98460 101535 3075 हफीजुल

18वां राउंड 104559 105640 1081 हफीजुल

19वां राउंड 110015 111649 1634 हफीजुल

20वां राउंड 114314 118071 3757 हफीजुल

21वां राउंड 116993 127430 10437 हफीजुल

22वां राउंड 119939 137617 17678 हफीजुल

23वां राउंड 122894 142395 19501 हफीजुल

24वां राउंड 122929 142993 20064 हफीजुल

——————————–

अन्य प्रत्याशियों और नोटा को मिले वोट

नोटा: 3647 मत

सहूद मियां: 3399

सुबोध कुमार राजहंस: 1717

मो जियाउल हक: 1648

अबुल लतीफ अंसारी: 1379

संजय कुमार यादव: 668

सद्दाम हुसैन: 500

रामकिशोर शाही: 362

विनय कुमार दास: 254

प्रवीण कुमार ठाकुर: 210

निलेश कुमार गुप्ता: 193

देवकी देवी: 162

उमेश सिंह: 156

सुमन पंडित: 172

————————————————–

मधुपुर से दूसरी बार विधायक बने हफीजुल ने कहा

जनता ने काम की कीमत वोटों के तौर पर दी. झारखंड के मूलवासी, आदिवासी समेत तमाम मधुपुर की जनता की जीत है. गुरुजी का आशीर्वाद रहा. वहीं उनकी जीत का श्रेय मधुपुर की जनता समेत इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, लालू प्रसाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद पप्पू यादव व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन को जाता है. जो पहले कहा था, वह हुआ, राज्य की जनता ने हमलोगों के गठबंधन को 50 सीट के तौर पर आशीर्वाद दिया.

– हफीजुल हसन, मधुपुर के नवनिर्वाचित विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version