जीत के बाद समर्थकों ने हफीजुल, सुरेश व चुन्ना का किया भव्य स्वागत

मधुपुर से झामुमो विधायक हफीजुल हसन, देवघर से राजद विधायक सुरेश पासवान व सारठ से झामुमो विधायक चुन्ना सिंह को जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर भव्य स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:10 PM

संवाददाता, देवघर : मतगणना केंद्र देवघर कॉलेज मैदान में जैसे-जैसे प्रत्याशी वोटों की गिनती में अपनी बढ़त बना रहे थे, उस अनुसार समर्थकों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. देर शाम मधुपुर से झामुमो विधायक हफीजुल हसन, देवघर से राजद विधायक सुरेश पासवान व सारठ से झामुमो विधायक चुन्ना सिंह को जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर भव्य स्वागत किया. सारठ, मधुपुर सहित देवघर के मोहनपुर व देवीपुर से तीनों के समर्थक व कार्यकर्ता अपने-अपने विजेता विधायक के स्वागत में पहुंचे थे. वोटों की गिनती के दौरान सबसे पहले सुबह नौ बजे सुरेश पासवान पहुंचे. शुरुआत से ही बढ़त बनाये रखने पर सुरेश पासवान का हौसला बढ़ते जा रहा था. जैसे ही 25 हजार वोटों से सुरेश पासवान आगे हुए, तो मतगणना केंद्र के बाहर निकलकर समर्थकों से हाथ मिलाकर वापस लौटे. दोपहर में जब सात हजार वोट से हफीजुल हसन आगे चल रहे थे, तो अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पहुंचे व हालचाल लेने के बाद वापस लौट गये. कुछ देर बाद हफीजुल हसन पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को अपनी गाड़ी में बैठाकर खुद ड्राइव करते हुए मतगणना केंद्र पर पहुंचे. पप्पू यादव भी समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान सारठ से चुन्ना सिंह की पत्नी अदिती दत्ता व पूर्व विधायक दिवंगत विष्णु भैया की पत्नी चमेली देवी दोपहर में मतगणना केंद्र पहुंची. जीत की घोषणा होने के बाद चुन्ना सिंह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे व सर्टिफिकेट लिया. इस बीच तीनों विजेता के स्वागत में समर्थकों ने जमकर हरे रंग का अबीर व गुलाल उड़ाये. हफीजुल व चुन्ना सिंह विजय जुलूस के साथ जगह-जगह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने-अपने क्षेत्र पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version