23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गणतंत्र दिवस पर मंत्री हफीजुल हसन देवघर में फहराएंगे तिरंगा, केकेएन स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

देवघर: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर देवघर में केकेएन स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. स्टेडियम में समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

देवघर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देवघर में केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा. इस अवसर पर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. स्टेडियम में समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौक चौराहे, महापुरुषों की प्रतिमा स्थल, समाहरणालय आदि को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. इस परेड में विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जायेगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी होंगे. इधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को रांची में देवघर के एसडीओ दीपंकर चौधरी व व देवघर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह पुरस्कृत होंगे. झारखंड के राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्णन द्वारा देवघर एसडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा.

कहां-कौन फहरायेंगे तिरंगा

देवघर न्यायालय : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

समाहरणालय : डीसी विशाल सागर

विकास भवन : डीडीसी डॉ ताराचंद

एसपी कार्यालय : एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग

एसडीओ कार्यालय : एसडीओ दीपांकर चौधरी

एसडीपीओ कार्यालय : एसडीपीओ पवन कुमार

सूचना भवन : डीपीआरओ रवि कुमार

रेड क्रॉस सोसाइटी : चेयरमैन जीतेश राजपाल

Also Read: गणतंत्र दिवस पर झारखंड के दो IPS सहित 55 पुलिस अफसर और कर्मी को दिया जायेगा पदक

देवघर एसडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी को आज राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत

इधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को रांची में देवघर के एसडीओ दीपंकर चौधरी व व देवघर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह पुरस्कृत होंगे. राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्णन द्वारा देवघर एसडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देवघर एसडीओ को मतदाता सूची में सुधार व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित किया गया है, जबकि शैलेश कुमार सिंह को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयन किया गया है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन आज आएंगे दुमका, गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडोत्तोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें